ढोलीडा रास गरबा 2023, 17 से 21 अक्टूबर 2023 तक, सांय 7:30

dholida-raas-khargone-2023

खरगौन में ढोलीडा रास गरबा 2023 का महत्वपूर्ण समारोह आयोजित हो रहा है। यह समारोह परंपरागत गरबा और रास के माध्यम से माँ की आराधना करने और परिवार के साथ यह उत्सव मनाने का अद्भुत मौका प्रदान करता है। इस खास आयोजन में आप न केवल गरबा और रास का आनंद ले सकते हैं, बल्कि विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं।

ढोलीडा रास गरबा समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक, सांय 7:30 बजे से | स्थान श्री सिद्धिविनायक कुंज, फत्तु माली धर्मशाला, नूतन नगर, खरगोन में होने जा रहा है |

ढोलीडा रास गरबा 2023 खरगौन (निमाड़), मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ओपन गरबा रास कार्यक्रम है। इस आयोजन के स्थल पर लगभग 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में आप गरबा का आनंद नहीं केवल ले सकते हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं।

इस आयोजन में बॉलीवुड और टेलीविजन के प्रमुख कलाकारों के साथ गरबा नृत्य करने का भी मौका मिलेगा। साथ ही दिल्ली, मुंबई, भोपाल और अन्य शहरों के कलाकारों की ओर से आयोजित ऑर्केस्ट्रा आपको नृत्य के लिए मजबूर करेगा। आपके मनोरंजन के लिए बड़े टेलीविजन शो के सिंगर्स भी आयेंगे।

इस आयोजन में गरबा प्रशिक्षकों की मार्गदर्शन में गरबा की ट्रेनिंग का भी कार्यक्रम होगा। यह एक परिवारिक गरबा रास कार्यक्रम है, जिसमें आप अपने परिवार के साथ गरबा नृत्य का आनंद ले सकते हैं।

आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाये स्थान सिमित पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ।रजिस्ट्रेशन फॉर्म और इंट्री पास शहर के विभिन्न स्टोर्स पर उपलब्ध है साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते है |

महत्वपूर्ण निर्देश:

1.ढोलीडा रास गरबा २०२३ खरगौन म.प्र. पूर्णत पारिवारिक कार्यक्रम है ।

2.1 पास पर सिर्फ कपल या फेमिली (1 महिला 1 पुरुष या 2 महिलाओं) को ही प्रवेश मिलेगा एकल पुरुष की एंट्री वर्जित है ।

3.5 साल से ऊपर के बच्चों का पास लगेगा ।

4.गरबा परिसर में एक पास पर केवल 1 बार ही प्रवेश मिलेगा ।

5.इंट्री पास वापसी योग्य नही है सोच समझकर ही खरीदे ।

6.गरबा प्रांगण में प्रवेश करने के लिए इंट्री पास केवल ऑनलाइन माध्यमो पर ही उपलब्ध है किसी भी तरह का ऑफलाइन पास मानी नही होगा ।

7.गरबा प्रांगण में प्रवेश करने के लिए डिजिटल पास स्कैन किया जायेगा अतः अपना पास अपने साथ रखे ।

8.गरबा परिसर में किसी भी तरह का नशा करना एवं नशे में प्रवेश करना पूर्णत वर्जित है ।

9.उपरोक्त कार्यक्रम केवल सनातनियों के लिए है अन्य लोग पास न ख़रीदे अन्यथा पैसा वापिस नही किया जायेगा ।

10.गरबा प्रांगण में केवल शालीन वस्त्रो को पहनकर ही प्रवेश करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *