खरगोन, 16 फरवरी | ब्राह्मणपुरी स्थित मां वाघेश्वरी माता मंदिर में मां बाघेश्वरी को मां सरस्वती का स्वरूप देकर श्रृंगार किया। माघ मास कि शुक्ल पक्ष कि बसंत पंचमी पर मां का सरस्वती स्वरूप भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि मां बाघेश्वरी का प्रात:काल में पंचामृत गंगाजल से स्नान कर मां का सरस्वती स्वरूप भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया।
पुजारी ठक्कर ने बताया कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से बसंत ऋतु आरंभ होती है। इसी दिन मां सरस्वती का प्रागट्य दिवस के रूप में माना जाता है और संगीत, ज्ञान, कला, विद्या, वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।